
रायपुर । छत्तीसगढ़ में राज्य की भूपेश सरकार द्वारा लगाया गया रासुका का भारतीय जनता पार्टी विरोध करेगी। यह जानकारी भाजपा कार्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह व भाजपा प्रवक्ता व पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने दी । श्री साव ने कहा कि राज्य के 31 जिला कलेक्टरों को रासुका लगाने का अधिकार राज्य सरकार ने दिया है और यह अधिसूचना राज्य को आपातकाल में झोंकना है । रासुका की अधिसूचना राज्य सरकार के खिलाफ उठने वालीआवाजों को दबाने का षड्यंत्र है ।यह अधिसूचना लोगों के संवैधानिक अधिकारों का हनन करने वाला है ।इस अधिसूचना के माध्यम से भूपेश बघेल राज्य में तानाशाही करना चाहते है । इस अधिनियम के माध्यम से राज्य में आपातकाल झोंककर तानाशाही पूर्वक शासन चलाने की मानसिकता फैलाया गया है । श्रीसाव ने आगे कहा कि राज्य में धर्मांतरण की शिकायते लगातार आ रही थी ।और भाजपा भी कह रही थी कि सरकार के संरक्षण में लगातार धर्मांतरण हो रहा है । प्रदेश में रासुका के माध्यम से आदिवासियों के आवाजों को कुचलने ,दबाने के लिए यह अधिसूचना लगाई गई है । आपातकाल लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है और भाजपा इसका हर स्तर पर हर मोर्चे पर इसका विरोध करेगी। इस घातक अधिसूचना का विरोध किया जाएगा । वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि यह कांग्रेस सुरक्षा कानून है ।प्रदेश में लगातार धर्मांतरण हो रहा है । हर तरफ भ्रष्टाचार है ।श्री सिंह ने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कुर्सी नहीं संभल रही है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए । भाजपा रासुका का विरोध करेगी और प्रदेश में आंदोलन के साथ ही जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा ।