अहमदाबाद। वनडे विश्व कप के 12वें मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान हराकर मैच जीत लिया। दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया ।भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम 42,5 ओवर में 191 रन पर सिमट गई। भारत को जीत के लिए 192 रन का लक्ष्य मिला है। जिसे भारत ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया और शानदार जीत दर्ज कर की भारत ने विश्व कप में लगातार अपना तीसरा मैच जीता।