
एस एच अजहर दंतेवाड़ा किरंदुल ।नवीन पदस्थापना पर आये नये थाना प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद कुमार साहू द्वारा पदभार ग्रहण करते ही दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर के बर्मन, पुलिस अनुविभागीय किरन्दुल कपिल चंद्रा के दिशा निर्देश एवं नेतृत्व में थाना किरन्दुल में अपराधिक तत्वों एवं यातायात नियमों का पालन नही करने वालों पर लगातार शिकंजा कसते हुए
प्रतिदिन आबकारी एक्ट, mv एक्ट, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज 18.10.023 को रामपुर उड़िया कैम्प अवैध रूप से बिक्री करते 11 पौवा अंग्रेजी जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया इसी प्रकार 02 प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, 03 एम. व्ही. एक्ट की कार्यवाही किया गया।इस प्रकार पदभार ग्रहण करने के एक सप्ताह के अंदर कुल 04 आबकारी एक्ट, 13 एम. व्ही एक्ट और 06 आरोपियों के विरुद्ध 05 प्रतिबंधात्मक एवं अन्य कार्यवाही किया गया है। नए थाना प्रभारी के आने से किरंदुल शहर में चोर-बदमाशों, जुआरियों और शराबियों और शराब विक्रेताओं में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं शहर के आम नागरिक सुकून की सांस ले रहे हैं।