
· वित्त वर्ष 24 में शोरूम की संख्या 365 करने का लक्ष्य
· भारत में दिल्ली, हरियाणा, गुजरात और मध्य प्रदेश में एक साथ चार स्टोर लॉन्च
रायपुर:गोल्ड ज्वेलरी के मामले में दुनिया के सबसे बड़े खुदरा विक्रेताओं में से एक मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने दिल्ली के राजौरी गार्डन, हरियाणा के अंबाला, गुजरात के भावनगर और मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक साथ चार शोरूम लॉन्च कर दुनिया भर में अपने शोरूम की संख्या 333 तक पहुंचा दी है.
मालाबार ग्रुप के चेयरमैन एमपी अहमद ने मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के प्रबंध निदेशक (भारतीय परिचालन) अशर ओ, मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के प्रबंध निदेशक (अंतरराष्ट्रीय परिचालन) शामलाल अहमद, मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स समूह कार्यकारी निदेशक ए.के. निषाद, मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के रिटेल ऑपरेशंस हेड (शेष भारत) पी.के. सिराज और अन्य निदेशकों व शीर्ष प्रबंधन टीम के साथ मिलकर सभी शोरूम का वर्चुअली उद्घाटन किया.
भारत में खुदरा कारोबार के विस्तार के इस नए चरण के बाद मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के पास अब दिल्ली में 11 शोरूम, हरियाणा में 5 शोरूम, गुजरात में 7 शोरूम और मध्य प्रदेश में 4 शोरूम हो गए हैं.
मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स का लक्ष्य वित्त वर्ष 24 में वैश्विक शोरूम की संख्या बढ़ाकर 365 करने का है. अभी समूह की 11 देशों में खुदरा उपस्थिति है. समूह यूरोप, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश में शोरूम खोलने की प्रक्रिया में है.
एक साथ चार शोरूम के लॉन्च मालाबार ग्रुप के चेयरमैन एमपी अहमद ने कहा, “यह हमारे लिए गर्व और खुशी की बात है कि हमने दुनिया भर में अपने शोरूम की संख्या बढ़ाकर 333 कर दी है. हमारा बहुमुखी डिजाइन ग्राहकों की उभरती संवेदनशीलता पर खरा उतरता है. साथ ही गुणवत्ता, पारदर्शिता और सबसे बेहतर ग्राहक-सेवाओं की हमारी प्रतिबद्धताओं को भी पूरा करता है. इसी कारण हम भारत और बाहर आभूषण खरीदारों के पसंदीदा ज्वेलर बनेहैं. अपने परिचालन के 30 साल पूरे करने के उपलक्ष्य में हम अधिक से अधिक ग्राहकों तक पहुंचने के लिए अपनी उपस्थिति का और विस्तार कर रहे हैं. हम अपने मूल्यवान ग्राहकों, निवेशकों और अपने कर्मचारियों के लगातार समर्थन और उनके प्रोत्साहन के लिए आभारी हैं.”