
नई दिल्ली: पूरे देश को जिस पल का इंतजार था आखिरकार वह पल आज आ ही गया। लोकसभा चुनाव के अंतर्गत देश भर में हुए सात चरणों के डाले गए वोटों की आज गिनती शुरू हो गई । इसके लिए निर्वाचन आयोग ने मतगणना केंद्रो में सभी आवश्यक तैयारी को पहले ही पूरा कर लिया था । सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के बीच आज हजारों प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज हो जाएगा। सुबह 8:00 बजे से मतों की गिनती शुरू गई। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हुई और पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होने के आधे घंटे बाद इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में दर्ज मतों की भी गिनती शुरू कर दी गई। इसके बाद रुझानों का आना शुरू हो गया
छत्तीसगढ़ में वोटों की गिनती की शुरुआती दौर में 11 में से 5 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं
छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में 11 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई। सबसे पहले 11 जिला मुख्यालयों में डाक मतपत्रों की गणना हुई और इसके बाद ईवीएम से मतगणना शुरू हुई
छत्तीसगढ़ के सभी 11 लोकसभा क्षेत्रों के मतगणना परिणाम, वोटर हेल्पलाइन एप और भारत निर्वाचन आयोग के वेबसाइट से घर बैठे भी जानकारी मिलेगी।
सरगुजा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, महासमुंद, कांकेर, कोरबा और बस्तर लोकसभा सीट पर आज नतीजे सामने आ जाएंगे। छत्तीसगढ़ में डाक मतपत्रों की गणना के शुरुआती दौर में 11 में से 5 सीटों पर भाजपा उम्मीदवार आगे हैं। राजनांदगांव में कुछ समय आगे रहने के बाद अब भूपेश बघेल यहां पीछे चल रहे हैं।
शुरुआती दौर में राजनांदगांव से भूपेश बघेल और दुर्ग में विजय बघेल आगे थे।
राजनांदगांव में डाक मतपत्रों की गणना में शुरुआती दौर में भूपेश बघेल आगे रहे। वहीं दुर्ग में भाजपा के विजय बघेल आगे चल रहे हैं। राजनीतिक दल के एजेंट मतगणना केंद्र के अंदर जाने कतार में लगे हुए। कड़ी जांच के बाद उन्हें अंदर प्रवेश दिया गया।वहीं राजनांदगांव लोकसभा चुनाव का मतगणना शुरू होने के पहले ही राजनीतिक दलों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। मंडी स्थित मतगणना केंद्र में आईडी दिखाने के बाद एंट्री दी जा रही है। यहां मतगणना को लेकर 400 जवानों को तैनाती किया गया है।
भाजपा उम्मीदवार आगे
रायपुर से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल आगे
दुर्ग से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल आगे
राजनांदगांव से भाजपा प्रत्याशी संतोष पाण्डेय आगे
बिलासपुर से भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू आगे
कांकेर से कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर आगे
रायगढ़ से राधेश्याम राठिया आगे
बस्तर से भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप आगे
महासमुंद से भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी आगे
रायपुर लोकसभा के लिए ईवीएम से गिनती शुरू
भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल आगे
बिलासपुर से तोखन साहू आगे है