० कोटवाली भूमि की बिक्री शासन के नियमों के विपरीत हैं -बंजारे
रायपुर। कोटवाली सेवा भूमि स्वामी हक में प्राप्त भूमि की अवैध बिक्री की गई है। रायपुर तहसील के ग्राम सेजबहार पहन 82 रानिमं रायपुर स्थित भूमि खसरा नंबर 234/1 की भाग रकबा 0.212 हेक्टर को ग्राम कोटवार दाऊलाल पिता पानदास द्वारा अवैधानिक रूप से शिवम डेव्हलपर्स द्वारा भागीदार किशोर पिता लक्ष्मणदास माधवानी जेवियर प्रकाश पिता एम प्रकाश निवासी टैगोर नगर खसरा नंबर 234/2 का भाग रकबा 0.020 हेक्टर भूमि को अन्नपूर्णा जौजे जेएस ठाकुर निवासी कुशालपुर को खसरा नंबर 234/3 का भाग रकबा 0.668 हेक्टेयर भूमि को एवं अन्य भूमि को बेचा गया है। यह कानून सम्मत कार्रवाई होनी है। उक्त जानकारी प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में सामाजिक कार्यकर्ता संतोष डहरिया एवं महेश बंजारे ने संयुक्त रूप से दी।