
आज टी20 विश्व कप 2024 का खिताबी मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया । मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर शानदार खिताब पर कब्जा किया । बता दें कि दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही हैं। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में सात विकेट पर 176 रन बनाए हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन पर सिमट गई और भारत ने खिताब पर कब्जा कर लिया।