
रायपुर।
आज रायपुर प्लाईवुड ट्रेडर्स एसोसिएशन जी. एस . टी . कमिश्नर सुनील चौधरी एवं उनके अधिकारियों के साथ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के भवन में मीटिंग की गई , जी . एस. टी . अधिकारियों द्वारा नये नियम के बारे में सभी प्लाईवुड ट्रेडर्स के सदस्यों को बताया तथा सदस्यों द्वारा जी. एस. टी में होने वाली परेशानियों को अधिकारियों का बताया गया एवं अधिकारियों द्वारा उसका निराकरण भी किया गया । इस मीटिंग में रायपुर प्लाईवुड ट्रेडर्स के अध्यक्ष कन्हैया गुप्ता , चेयरमैन विजय पटेल , संरक्षक विक्रम सिंह देव, महामंत्री बाबू मोदी , संस्था के ख़ज़ांची ए . के. त्रिपाठी एवं संस्था के वरिष्ठ सदस्यों के साथ क़रीब सौ सदस्य उपस्थित थे ।