
प्रदेश भाजपा सरकार के जनविरोधी बिजली के दाम में बढ़ोतरी और ज्यादा बिजली कट करने के विरोध करते हुए बचेली कांग्रेस कमेटी ने आंदोलन किया।
आज लोहनगरी बचेली में संगठन महामंत्री श्री सलीम राजा उस्मानी , ब्लॉक अध्यक्ष श्री संतोष दुबे, पार्षद फिरोज नवाब, किरण जयसवाल, दमयंती साहू रीना दुर्गा, मनोजसाहा, पूर्व एल्डरमैन, सुशीला निहाल, रघु कुमार, ब्रह्मा सोनानी , जीएस कुमार, संजीव साव , पंकज बनीक, नरसिम्हा रेड्डी, देवेन नायक, राजेंद्र, सूरेश झाड़ी युवा कांग्रेस अजय यूइके ,सलमान नवाब, सुनील गायन एवं समस्त कांग्रेस जन ने आज बचेली के मुख्य मार्ग पे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया
आज का धरना प्रदर्शन में छतीसगढ़ की भाजपा सरकार का दमनकारी नीति से प्रदेश की जनता बेहद आहत है आए दिन और बिजली कटौती से बेहाल जनता और बिजली का बिल आसमान छू रहा है और बिजली बढ़ोतरी के कारण ही अन्य सभी सामानों पे लगातार बढ़ोतरी से प्रदेश की जनता
हलाकान है
कांग्रेस कमेटी ने चेतावनी दिया है की जल्द से जल्द बढ़ी दाम को कम करे और बिजली कटौती को कम करे अन्यथा बड़ा आंदोलन का रुख अपनाया जाएगा और प्रदेश कांग्रेस कमेटी हमेशा आम जनता के लिए समर्पित है