
राजधानी रायपुर में 5 अगस्त को होगा पहला प्रदर्शन
रायपुर। मुंबई के आर्ट-रॉक बैंड दायरा और बस्तर के प्रमुख लोक संगीतकारों के सहयोग से निर्मित अद्वितीय डॉक्यूमेंट्री फिल्म “जादू बस्तर” का पहला प्रदर्शन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में किया जाएगा। यह फिल्म बस्तर की लुप्त होती संगीत कला और संस्कृति को आधुनिकता के साथ जोड़कर आगे बढ़ाने का प्रयास है। इस फिल्म की स्क्रीनिंग 5 अगस्त सोमवार को रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में शाम 5:30 बजे से आयोजित की जाएगी। इस विशेष आयोजन के बाद, फिल्म के संगीतकारों के साथ एक प्रश्नोत्तर सत्र भी होगा, जिसमें दर्शक उनके अनुभवों और फिल्म से जुड़ी बातें पूछ सकते हैं। “जादू बस्तर” फिल्म बस्तर की परंपरागत कला और संस्कृति के साथ आधुनिकता का अद्भुत संगम है, जो दर्शकों को मनोरंजन के साथ-साथ ज्ञानवर्धन भी प्रदान करेगी।