दक्षिण की जनता परिवर्तन करेगी-आकाश शर्मा
रायपुर/12/11/2024/विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस भवन गांधी मैदान से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा की रैली निकली जो बैरन बाजार होते हुए दक्षिण के 19 वार्ड में जनसंपर्क और रैली के समापन हुआ। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल लंबे समय तक दक्षिण विधानसभा का नेतृत्व किया लेकिन विधानसभा क्षेत्र की जनता मूलभूत की समस्याओं से जूझ रही है विकास से दूर रही है। भाजपा ने सुनील सोनी को प्रत्याशी बनाया है जिसकी कोई उपलब्धि नहीं है। सुनील सोनी दो बार महापौर और एक बार सांसद रहे हैं लेकिन दक्षिण के विकास में उनका कोई योगदान नहीं रहा है जनता इस बार परिवर्तन करेगी।
कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने कहा कि जनसंपर्क के दौरान घर-घर पहुंचा हूं दक्षिण के निवासियों से चर्चा किया जनता से चर्चा से जानकारी लगी है की बृजमोहन अग्रवाल ने दक्षिण की जनता को ठगा हैं। और जिस प्रकार से सुनील सोनी को प्रत्याशी बनाया गया है इससे भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं में भी भारी नाराजगी है। जनता सुनील सोनी को एक निष्क्रीय जनप्रतिनिधि के रूप में जानती हैं। इस बार परिवर्तन होगा पार्टी ने मुझे युवा को प्रत्याशी बनाया है जनता का विश्वास और भरोसा मुझे मिल रहा है जो 13 तारीख को मतदान में परिवर्तित होगा मुझे पूरा विश्वास है जनता निष्क्रिय और सक्रिय में मुझे चुनेगी। मैं जनता की सेवा में 24 घंटा उपलब्ध रहूंगा। 11 महीने की भाजपा सरकार में राजधानी अपराधियों का गढ़ बन गया। गोलीबारी चाकू बाजी छेड़छाड़ बलात्कार हत्या की घटना से आम जनता सहमी हुई है। बिजली की महंगी दरें, स्कूलों में अव्यवस्था भाजपा की वादा खिलाफी से जनता में आक्रोश है। जनता बदलाव के मूड में हैं। दक्षिण की मतदातो से अपील कर रहा हूं 13 नवंबर को मतदान करने अवश्य जाएं। कांग्रेस का बटन दबाए।