किरंदुल। एस एच अजहर ।क्षेत्रीय कार्यालय छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल एच आई जी 5 एवं 6 सिंघनपुर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चित्रकोट रोड जगदलपुर ने आधा दर्जन उत्खनन कंपनी पर पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए लोक सुनवाई रखा है। उक्त लोक सुनवाई कल 28 नवम्बर 2024 को फुटबाल मैदान डीएवी स्कूल के सामने किरंदुल में सुबह 11 बजे आहूत की गई है।
क्षेत्रीय कार्यालय छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल ने उत्खनन कंपनियों पर पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए लोक सुनवाई रखा गया है उसमें मेसर्स किरंदुल आर्डिनरी स्टोन क्वारी प्रोजेक्ट, मेसर्स वर्मा कंस्ट्रक्शन एण्ड ट्रांसपोर्ट आर्डिनरी स्टोन क्वारी, मेसर्स के ए पाप्पच्चन आर्डिनरी स्टोन क्वारी एवं मेसर्स जोविंस पाप्पच्चन आर्डिनरी स्टोन क्वारी प्रोजेक्ट ग्राम किरंदुल,तहसील बड़े बचेली,जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ की पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए संयुक्त रूप से शामिल हैं। इन कंपनियों के संचालक एवं उत्खनन क्षमता निम्नानुसार है (1) मेसर्स किरंदुल ऑर्डिनरी स्टोन क्वारी प्रोजेक्ट (प्रो- अब्दुल वाहीद सिद्धिकी), खसरा क्रमांक 46, कुल क्षेत्रफल 3.379 हेक्टेयर में ऑर्डिनरी स्टोन उत्खनन क्षमता -71,843.75 टन प्रतिवर्ष (2) मेसर्स वर्मा कंस्ट्रक्शन एण्ड ट्रांसपोर्ट ऑर्डिनरी स्टोन क्वारी (प्रो. श्रीमती त्रिवेणी वना), खसरा क्रमांक 61. कुल क्षेत्रफल-2.22 हेक्टेयर में ऑर्डिनरी स्टोन उत्खनन क्षमता – 20,826 टन प्रतिवर्ष (3) नेसर्स के.ए. पाप्पच्चन आर्डिनरी स्टोन क्वारी (प्रो. के.ए. पाप्पच्चन), खसरा क्रमांक 61, कुल क्षेत्रफल 3 हेक्टेयर में ऑर्डिनरी स्टोन उत्खनन क्षमता 13,061.10 टन प्रतिवर्ष (4) मेसर्स के.ए. पाप्पच्चन आर्डिनरी स्टोन क्वारी (प्रो. के.ए. पाप्पच्चन), खसरा क्रमांक 61, कुल क्षेत्रफल 2 हेक्टेयर में ऑर्डिनरी स्टोन उत्खनन क्षमता 50.331 टन प्रतिवन एवं 5) मेसर्स जोविंस पाप्पच्चन आर्डिनरी स्टोन क्वारी प्रोजेक्ट (प्रो. जोविंस पाप्पच्चन), खसरा क्रमांक 61, कुल क्षेत्रफल-2.23 हेक्टेयर में ऑर्डिनरी स्टोन उत्खनन क्षमता 39,174 टन प्रतिवर्ष,और इन कंपनियों को ग्राम-किरंदुल तहसील-बड़े बचेली, जिला-दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा (छ.ग.) की पर्यावरणीय स्वीकृति के लिये छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल में लोक सुनवाई के लिए आवेदन किया गया है।और उपरोक्त परियोजनाओं की संयुक्त लोक सुनवाई कल 28/11/2024, दिन-गुरूवार, समय-सुबह 11:00 बजे, स्थान-फुटबाल मैदान, डीएवी स्कूल के सामने, किरंदुल, जिला-दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा (छ.ग.) में नियत की गई है।
क्षेत्रीय कार्यालय छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल ने इसकी सूचना डायरेक्टर, भारत सरकार, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, जोर बाग रोड, नई दिल्ली
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, दंतेवाडा, जिला-दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा (छ.ग.)
क्षेत्रीय प्रबंधक, एकीकृत क्षेत्रीय कार्यालय, अरण्य भवन, नॉर्थ ब्लॉक, सेक्टर-19, नवा रायपुर अटल नगर, जिला-रायपुर (छ.ग.)
कार्यालय नगर पालिका परिषद, किरंदुल जिला-दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा (छ.ग)
कलेक्टर, कार्यालय कलेक्टर, दंतेवाडा, जिला-दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा (छ.ग)
कार्यालय, ग्राम पंचायत कड़मपाल / चोलनार / कोडेनार / गुमियापाल / मदाड़ी, जिला-दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा (छ.ग)
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, कार्यालय जिला पंचायत, दंतेवाडा, जिला-दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा (छ.ग.) सहित संबंधित कार्यालय को दी है। इन कंपनियों को पर्यावरणीय स्वीकृति लोक सुनवाई के पश्चात ही तय होगा कि इन कंपनियों को पर्यावरणीय स्वीकृति दी जाये फिर स्वीकृति नहीं दी जाये ये तो कल लोक सुनवाई में ही तय हो पायेगा। बता दें कि इन कंपनियों ने उत्खनन के दौरान पर्यावरणीय शर्तों का पालन नहीं किया जिसके चलते विभाग ने इन कंपनियों पर पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए लोक सुनवाई रखा है। अब देखना है कि इनमें से किस किस कंपनी को पर्यावरणीय स्वीकृति मिलती है।