किरंदुल।
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किरंदुल में ज्ञान ज्योति योजना अंतर्गत AMNS प्रोजेक्ट किरंदुल द्वारा कक्षा छठवीं से आठवी तक के समस्त नगर पालिका क्षेत्र के विद्यालय के मेघावी छात्र व छात्राओं को साइकिल प्रदान की गई उक्त कार्यक्रम जी. एम. राघवेलु की अध्यक्षता में एवं SMDC के अध्यक्ष अतुल सिंह एवं सदस्य आर.एस.चौहान व समस्त संस्थाओं के शिक्षक गण की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ
कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रमुख संकुल प्राचार्य, श्रीमती उमा ठाकुर द्वारा सभी गणमान्य का आभार व्यक्त किया गया । बता दें कि AMNS प्रोजेक्ट किरंदुल द्वारा इस तरह के जन सेवा के कार्य किया जाता रहा है जो एक सराहनीय कदम है। इससे जरूरत मंद बच्चों को स्कूल आने जाने के लिए मदद मिल जाती है।