रायपुर।
महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल काॅलेज समता काॅलोनी रायपुर में तीन दिवसीय मैक फिएस्टा का आयोजन किया गया। जिसका प्रारंभ से ही महाविद्यालय के प्रांगण में छात्र-छात्राएं बेहद उत्साहित एवं जोश में नजर आए वहीं जोश आज मैक फिएस्टा के तीसरे दिन भी बरकरार रहा है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के चेयरमेन राजेश अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे तथा आज आयोजित फैशन शों व ब्राइड एण्ड ग्रूम प्रतियोगिता के निर्णायकगण के रूप में श्रीमती रिंपल अग्रवाल, सुश्री आंचल पंजवानी, सुश्री यामिनी कुशवाहा उपस्थित रहे।
मैक फिएस्टा के द्वितीय दिवस भी कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें श्लोक प्रतियोगिता, मेंहदी, हेयरस्टाईल, सुर, शो यूअर टैलेंट प्रमुख रहा। पूरा महाविद्यालय प्रागंण कार्यक्रम के जोश से भरा रहा जहां महाभारत, भगवत गीता एवं रामयण के श्लोक से आॅडिटोरियम का महौल अध्यात्मिक हो गया। वहीं मेंहदी प्रतियोगिता के अंतर्गत ही अरेबिक, इंडोअरेबिक, मुथलाई, मोरक्कन में प्रतिभागियों अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। हेयर स्टाॅइल में जूड़ा फ्लावर व अन्य सामानों ने अपनी कृतियां प्रस्तुत की। सुर प्रतियोगिता में प्रतिभागियों नें नए एवं पुराने गाने से निर्णायक मंडल को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। शो आॅफ टैलेंट प्रतियोगिता में ड्रामा, कविता, रोल प्ले दर्शकों के मध्य आकर्षण के केन्द्र में रहा।
महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल काॅलेज में वर्ष भर चलने वाली विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों में मैक फिएस्टा सबसे प्रमुख है। जिसका सभी विद्यार्थियों को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। मैक फिएस्टा के अंतिम दिन तक काॅलेज में उत्सव का माहौल रहा। अंतिम दिवस ब्राइड एण्ड ग्रूम फैशन शो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ब्राइड एण्ड ग्रूम प्रतियोगिता तथा थ्ंेीपवद ेीवू प्रतियोगिता में पर छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए एवं अपने हुनर का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया। जहां ब्राइड प्रतियोगिता के अंतर्गत अलग- अलग राज्यों की पारंपरिक परिधानों में सजी दुल्हन नजर आयी जिसमे पंजाबी, बंगाली, राजस्थानी, क्रिस्चन, मराठी, मुस्लिम प्रमुख रही। ग्रूम प्रतियोगिता के अंतर्गत राजस्थानी, छत्तीसगढ़ी, बंगाली, मुस्लिम, मराठी, पंजाबी, दुल्हे कार्यक्रम की रौनक बनी। इससे पश्चात् ’’सांस्कृतिक फैशन शो’’ शीर्षक पर फैशन शो का आयोजन किया गया, जिसमें गुजराती, केरला, कश्मीरी, फारसी, सिया, बंगाली, राजस्थानी, पंजाबी, बनारसी, अध्र्दनारिश्वर, तमिल, माॅ सरस्वती, छत्तीसगढ़ी, राजपुतानी परिधान प्रस्तुत किया। इसके साथ इंडोनेशिया, नागालैण्ड, भारतीय एवं विदेशी सांस्कृतिक झलक भी देखने को मिली।
चेयरमेन राजेश अग्रवाल ने कहा की पढ़ाई के साथ-साथ कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का महत्व कितना बड़ा है। इस वर्ष के मैक फिएस्टा पिछले 15 वर्षो से सबसे सफल रहा है।
तीन दिवसीय मैक फिएस्टा उमंग एवं उत्साह के साथ समापन समारोह बडे़ धुमधाम से मनाया गया एवं विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओ को पुरस्कृत किया गया। यह कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज प्राचार्य डाॅ. एम. एस. मिश्रा, एडमिनिस्ट्रेटर सुश्री शिवांगी मिश्रा के सहयोग तथा इंचार्ज रूचि सचान, को-आॅर्डिनेटर महेश सोनी एवं हसन रजा एवं महाविद्यालय के समस्त विभिागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण, छात्र-छात्राओं के सहयोग से पूर्ण हुआ।