
रायपुर । प्रदेश के विधानसभा चुनाव मे पहली बार शानदार जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंची पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने अपने नाम के अनुरूप कार्य भी शुरू कर दी है । उन्होंने अपने एक साल के कार्यकाल के दौरान ऐसे कार्य किये है जो सीधे जनता के हित के लिए है । विधायक भावना बोहरा ने नवा पंडरिया के एक साल के सफर में सबसे पहला कार्य उन्होंने उस कहावत के साथ कार्य शुरू किया है ।जो आज के समय में सबसे पहले स्थान पर आता है और वह है स्वास्थ्य उन्होंने पंडरिया विधानसभा के लिए 8 नि: शुल्क एंबुलेंस सेवा शुरू की जो बेहद ही जरूरी था । विधायक भावना बोहरा ने इसे शुरू कर लोगों की सेवा करने की भावना क भी इसी के साथ शुरू हो गई । उनके एक साल के कार्यकाल के दौरान 7 जनसेवा ही भावना सुविधा केन्द्र की स्थापना की ,वहीं उन्होंने किसानों और आम जनता की दूसरी अहम कार्य आता पानी जो उन्होंने सुतियापाट नहर विस्तारीकरण योजना का भूमिपूजन किया जो आगे चलकर हमारे किसान अन्न दाताओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने अधोसंरचना मद अन्तर्गत पंडरिया विधानसभा में नगर पालिका पंडरिया में 2.65करोड़ , नगर पंचायत पांडातराई में 2.35 करोड़ एवं नगर पंचायत इंदौरी में 1.50 करोड़ के विकास कार्यों की स्वीकृति भी दिलाई , इसके साथ ही पीएम जनमन योजना अन्तर्गत आदिवासी क्षेत्रों में 58 करोड़ 25 लाख लागत की 22 सडक़ों के निर्माण को स्वीकृति दिलाई इस योजना के पूरा होने पर आदिवासी क्षेत्रों की जनता को इसका बड़ा लाभ मिलेगा और आदिवासियों की जीवन की गाड़ी भी तेज रफ्तार पकड़ेगी । इतना ही नहीं विधायक भावना बोहरा ने पंडरिया विधानसभा में 220 किलोमीटर लंबाई के 181 मार्गों की 183 करोड़ की लागत से निर्माण को स्वीकृति दिलाई इसके साथ ही उन्होंने , आवास योजनांतर्गत 14088 आवास को मंजूरी दिलाई , संवर रहा निखर रहा लगातार आगे बढ़ रहा पंडरिया के लक्ष्य को पूरा करने के लिए विधायक भावना बोहरा ने अपने एक साल के कार्यकाल के दौरान कोई कसर नहीं छोड़ी है । इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र के जनता के हितों का ध्यान में रखते हुए विधानसभा में जमकर अपनी बात रखी । उन्होंने अब तक जो विकास के गति देने में जुटी है इसका लाभ जनता को आगे चलकर जरूर मिलेगा ।