रायपुर/20 आप्रेल 2023। छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी द्वारा रोजा इफ्तार एवं शायरो, अदीबो, मरहूम शायरों की बेवाओं का सम्मान व किताब के मजमूआ तथा विमोचन का कार्याक्रम सामुदायिक भवन रजबंधा मैदान में आज शाम आयोजन किया गया।
इस कार्याक्रम के दौरान हजारो की संख्या में रोजादारों ने रोजा खोल कर भाईचारा की मिसाल कायम किया। इस अवसर पर कई मंत्री, विधायक व वरिष्ठ नेता मौजूद थे। यह रमजान महीना साल में मोमिनो के बीच एक मरतबा आता है जिस में बंदे अपने रोजों और इबदतो के जरिए रब को राजी कर लेने की कोशिश करते हैं और जिससे रब राजी हो गया उसकी दुनिया और आखिरत संवर जाती है।
यह कार्याक्रम उर्दू अदब को फरोग व तरक्की के लिए अकदामात उठाए जा रहा हैं। जिस के द्वारा कौम को उर्दू के मैदान में अपना मकाम बनाने का मौका दिया जाएगा।
इस कार्याक्रम में छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी के चेयरमेन इदरीस गांधी ने बताया कि रोजा इफ्तार जैसे कार्याक्रम मेलजोल व भाईचारे की भावना को मजबूत करती है और उन्होंने कहा रोजा सब्र करना सिखाता है।
इस अवसर पर विषेश अतिथि के रूप में उपस्तिथ वरिष्ठ विधायक व पुर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, विधायक कुलदीप जुनेजा, मीडिया सलाहकार रूचिर गर्ग, खादी ग्राम उद्योग अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, सभापति प्रमोद दुबे, हज कमेटी के अध्यक्ष असलम खान, मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष अल्ताफ अहमद, सलाम रिजवी, संजय पाठक, अरूण भद्र, इकबाल अहमद रिजवी, रियाज खान, शकीलुद्दीन, हमीद एडवकेट, उर्दू अकादमी के उपाध्यक्ष डां. नजीर अहमद कुरैशी, उर्दू अकादमी के सदस्य रिजवान खान, सादिक बैलिम, हाजरून बानो, इस्माइल खान, शब्बीर खान, एजाज खोखर, नज़ीर अहमद अली सिद्दीकी, गुलाबुद्दीन खान, अब्दुल शाहिद कुरैशी, रौनक जमाल, अशरफ खान और उर्दू अकादमी के सचिव एम आर खान ने आभार व्यक्त किया।