
बलौदाबाजार ( वृहद भारत )। श्री रायपुर सीमेंट प्लांट बलौदाबाजार के आवासीय परिसर में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया।प्रातः 9:00 बजे संस्थान के इकाई प्रमुख विजय अग्रवाल के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके साथ ही राष्ट्रगान एवं मार्चपास्ट प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कंपनी के कर्मचारी, श्रमिक, यूनियन पदाधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
इकाई प्रमुख विजय अग्रवाल ने समारोह में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात उन्होंने अपने समाज और देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का अनुरोध किया। उन्होंने यह भी कहा कि अनुशासन के साथ एकजुट होकर कार्य करने से ही हमारे संस्थान और देश का विकास तीव्र गति से हो रहा है। संयंत्र की निरंतर प्रगति की कामना करते हुए उन्होंने सभी कर्मचारी एवं श्रमिकों से निष्ठा, लगन व परिश्रम से काम करने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने संस्थान के उत्पादन क्षमता इत्यादि के बारे में जानकारी साझा की। संस्थान को सहयोग प्रदान करने हेतु उन्होंने शासन-प्रशासन, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, नागरिकों एवं यूनियन प्रतिनिधियों की प्रशंसा करते हुए आभार जताया।
इसके पश्चात उन्होंने बांगड़ पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं, श्री सृजन लेडिज क्लब एवं कर्मचारियों के द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
संस्थान में 25 वर्षों से कार्यरत अधिकारी आरिफ मोहम्मद मैकेनिकल विभागाध्यक्ष को इस अवसर पर शॉल व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रतिभागियों को इकाई प्रमुख विजय अग्रवाल व श्री सृजन लेडिज क्लब की प्रमुख श्रद्धा अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर संयंत्र के क्लसटर हेड मानव संसाधन विनय दुबे, वरिष्ठ महाप्रबंधक पावर प्लांट अक्षय जैन, प्रोजेक्ट हेड वी.डी.सिंह सहित अनिल पाठक, मनोज जैन, मनोज शर्मा, बी.एस. छिप्पा, अभिषेक चौहान, चेतन सोमानी, चेतन कपाही, अमित चौहान, धनपत जैन, डॉ. संतोष कुमार, विमल झा, राजेंद्र सिंह सोढा, सुनील जोशी, अंकुश सक्सेना, रितेश भोंगड़े, भवतोष दास, नरेन्द्र नागदा, मुकेश देवांगन, मोहम्मद तबरेज, लाल बहादुर, जोबनजीत, राघवेंद्र तिवारी, मनोज कर, लोकनाथ, प्रहलाद दीक्षित, अजय तिवारी, कामेंद्र वर्मा, नीरज परगनिया, सचिन मालव, रामकरण पटेल, ज्योति व आंचल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संजीव द्विवेदी वह धन्यवाद ज्ञापन अनिल पाठक ने किया।