Seiko Kai international karate school ke banner pe
Raipur
हर्षा कराते एकेडमी के बच्चों का बेल्ट एग्जाम का आयोजन,सिंचाई कालोनी ,सामुदायिक भवन, लालपुर, रायपुर में किया गया कोच राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हर्षा साहू ने बताया कि एग्जाम सुबह 8:30 से शुरू होकर12:30 तक चला examiner के रूप में भिलाईं से B B नायडू आये जो की वर्तमान में छत्तीसगढ़ कराटे डू एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष है ।
इस बेल्ट ग्रेडींग परीक्षा ( belt grading exam) में कोच राजा दूबे अनीश मनिहार एवं ऋतु भोई व सभी बच्चों के माता पिता उपस्थित रहें |
इस परीक्षा में कुल तीस 30 बच्चों ने परीक्षा दी जिसने 10 बच्चों ने यैलो बेल्ट 10 बच्चों ने ऑरेंज बेल्ट ५ बच्चों ने ग्रीन ३ ने ब्राउन बेल्ट तथा 2 बच्चे जिसमें सुयश सिक्का और संदिली व्यास ने ब्लैक बेल्ट की डिग्री लेने के लिए एग्जाम दिया ।