
रायपुर।
देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि आज कैट के प्रदेष कार्यालय में कैट के प्रदेष अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोषी की अध्यक्षता में कैट एवं युवा टीम के पदाधिकारियों की मिटिंग हुई। मिटिंग में कैट ने प्रदेष के नगरीय निकाय चुनाव में षत प्रतिशत मतदान करनें का संकल्प लिया।
कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी एवं प्रदेष अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोषी ने बताया कि कल 11 फरवरी को प्रदेष के नगरीय निकाय चुनाव होना है। उन्होंने आगे कहा कि कैट ने प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव के इस लोकतंत्र के महापर्व पर हम सभी व्यापारी चुनाव में षत प्रतिशत मतदान कराने का संकल्प लिया है। कि हम व्यापारीगण अपने मताधिकार के साथ-साथ अपने परिवार एवं कर्मचारियों के मताधिकार का उपयोग अवश्य रूप से करवायेगें। कैट समस्त इकाइयों एवं एसोसिएशनों से अपील करती है कि मतदान हेतु अपने क्षेत्र के लोगों को प्रेरित करें ताकि शत् प्रतिशत मतदान हो सके।
मिटिंग में कैट के पदाधिकारी मुख्य रूप उपस्थित रहे :- जितेन्द दोशी, परमानन्द जैन, सुरिन्द्रर सिंह, भरत जैन, जयराम कुकरेजा, अवनीत सिंह, महेश जेठानी, परमानन्द जैन (सायकल) मोहन वर्ल्यानी, प्रीतपाल सिंह बग्गा, नागेन्द्र तिवारी, महेन्द्र कुमार बागरोडिया रतनदीप सिंह, अमित गुप्ता, मोनेष साहू एवं बी.एस. परिहार आदि।