
सम्राट सिने प्रोडक्शन की आगामी फिल्म *”झन जाबे परदेस”* की शूटिंग (मस्तूरी बिलासपुर) के दौरान विलेन से हीरो बने अजय पटेल को विलेन का किरदार निभाने वाले एक्टर आकाश ङहरिया के साथ फाइट सीन करते समय चोट लगने से अजय पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए ।
उन्हे तुरंत प्रथमोपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया। जहां जांच रिपोर्ट आने के पश्चात डाक्टर ने उन्हे खतरे से बाहर बताते हुए डिस्चार्ज कर दिया।
फिल्म के निर्माता सम्राट तिवारी ने बताया कि अजय पटेल अब खतरे से बाहर हैं और आगे शूटिंग हेतु तैयार हैं।
फिल्म के मुख्य कलाकार हैं :- अजय पटेल, आकाश डहरिया , रितु विश्वकर्मा, दिनेश शर्मा, उपासना वैष्णव , हेम लाल कौशल एवम् राजेश पाण्ड्या।
निर्माता :- सम्राट तिवारी
निर्देशक:- रतन कुमार