एस एच अज़हर दंतेवाड़ा किरंदुल. हॉकी के जादूगर पद्मभूषण मेजर ध्यानचंद जी की जयंती के अवसर पर मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) शाखा किरंदुल द्वारा महान खिलाड़ी को याद करते हुए नगरपरिवार के पूर्व एवं उदीयमान खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। श्रमिक सदन में आयोजित गरिमामयी आयोजन में सर्वप्रथम मेजर ध्यानचंद जी को पुष्पांजलि अर्पित की गई। एनएमडीसी से सेवानिवृत्त हो चुके अपने समय के दिग्गज खिलाड़ी मुरली चिंचोलकर, डी आर यादव, जी एल एम दास, किशन, सलीम, रमेश देशमुख, बी टोप्पो, जफर अली, सन्तोष सरोज, राजनाथ, शेख नफीस, सुनील ठाकुर, बृजलाल तारम, पवन कुमार, बृजेश यादव सहित खिलाड़ी छात्रों का टोपी, गमछा एवं शाल से सम्मानित किया गया, उन पर पुष्पवर्षा की गई तथा मिष्ठान वितरित किया गया। स्वागत उद्बोधन यूनियन के सचिव ए.के. सिंह द्वारा दिया गया। संचालन बृजलाल तारम ने किया तथा कार्यकारी अध्यक्ष चिन्नास्वामी द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान श्रम संघ के पदाधिकारी, सदस्यगण उपस्थित रहे।